IND vs SL 3rd ODI: क्या तीसरा वनडे मैच खेलेंगे हार्दिक हार्दिक पांड्या? भुवनेश्वर कुमार ने फिटनेस को लेकर दिया जरूरी अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हार्दिक पांड्या को खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। दूसरे वनडे में कुछ तकलीफ में दिखे। उन्होंने भारत की तरफ से चार ओवर फेंके और 20 रन दिए। भारतीय टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाज भुवनेश्नर कुमार ने हार्दिक की फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की चिंता से इनकार किया। भारत के सीरीज जीतने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि जितना मैं जानता हूं, कोई परेशानी या चिंता नहीं है। इसलिए, मुझे यकीन है कि वह ठीक है।

हार्दिक पांड्या की बॉलिंग फिटनेस भारत के लिए चिंता का विषय रही है। पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की और केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेले। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कुछ मैचों में बॉलिंग की। आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने एक भी मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी नहीं की। हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में गेंदबाजी में वापसी की। उन्होंने अब तक दो मैचों में 9 ओवर फेंके हैं।

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि लंबे समय के बाद, हमें एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिला है जो टीम को संतुलित करता है।  हमारे पास तेज गेंदबाज नहीं हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर सके। टेस्ट स्तर पर भी हमारे तेज गेंदबाजों का बल्ले से बड़ा योगदान नहीं है लेकिन हार्दिक ऐसा कर सकते हैं। वो जल्दी से रन बना सकता है। वो विपक्षी टीम को नेस्तानाबूद कर सकता है। अगर हार्दिक पूरी तरह से फिट होते हैं, तो वह टीम के लिए एक जबरदस्त एसेट बन जाते हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com