Gwalior Electricity News, बिजली चाेराें के खिलाफ अभियान जारी, केस दर्ज कराए, कनेक्शन भी काटे

ग्वालियर, उपचुनाव निपटते ही बिजली कंपनी ने जिले में एक बार फिर बिजली चाेराें के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत चाेरी से बिजली जलाने वालाें के खिलाफ केस ताे दर्ज कराए ही जा रहे हैं, साथ ही कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। इस दाैरान कई जगह बिजली कंपनी की टीमाें काे विराेध का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसके बाद भी कार्रवाई लगातार जारी है।

ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली चाेरी बड़ी समस्या है। तार हटाकर केबल डालने के बाद भी लाेग बिजली चाेरी कर रहे हैं। बिजली कंपनी कनेक्शन काटती है ताे फिर से जाेड़ लिया जाता है। एेसे में अब बिजली कंपनी ने बिजली चाेराें के खिलाफ केस भी दर्ज कराना शुरू कर दिया है। इसके तहत बिजली कंपनी ने नगर संभाग पूर्व दक्षिण में शनिवार को लाइन लास कम करने के लिए अभियान चलाया। नगर संभाग पूर्व के आरकेएस पुरम, पदमपुर खेरिया में अवैध तार हटाए। नीला सिंह, रवि जाटव, मनोहर सिंह, देवेन्द्र, महेश कुशवाह, हरिओम रजक पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया। नगर संभाग दक्षिण के वीरपुर, प्रीतम कालोनी, आनंद नगर, चांदवाड़ी, धोकलपुरा आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की। शांति कुशवाह, अनिल कुशवाह, लोटन सिंह, गोपाल सिंह, देवी सिंह, रहीश खान पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया। छोटे लाल, चोके लाल, ग्यासी बाल्मिकी, रामदयाल पर बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटा गया।

बिजली कटाैति ने बढ़ाई परेशानीः रविवार काे संधारण कार्य के चलते अधिकांश इलाकाें में सुबह दस से दाेपहर बारह बजे तक बिजली गुल रही। जिसके कारण लाेगाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस दाैरान अलकापुरी, मेट्रो टावर, वर्धमान टावर, सत्यम अपार्टमेंट, गोल्डन गार्डन, ओहदपुर गांव, लोटस विला, यशोदा रेजीडेंसी, गुलमोहर सिटी, ओर्चित ग्रीन, गोल्डन हाईट, एमपी सिटी कालेज, सिरोल गांव, बास्टन कालेज, एमपीबी कालोनी, कलेक्टर आदि जगहों पर बिजली कटाैती की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com