Gwalior Corona Virus News: छह घंटे बाद दी मरीज की माैत की सूचना, नाक आैर आंख से निकल रहा था खून, परिजनाें ने किया हंगामा

Gwalior Corona Virus News:  काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़ने के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अव्यवस्थाएं भी बढ़ने लगी है। शुक्रवार काे अस्पताल में एक मरीज की माैत हाे गई, जिसकी सूचना स्वजनाें काे छह घंटे बाद दी गई। जब स्वजनाें ने मृतक की आंख आैर नाक से खून निकलते देखा ताे भड़क गए आैर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आराेप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। खबर है कि हंगामा करने वालाें ने अस्पताल में ताेड़फाेड़ करने के साथ ही डाक्टराें से भी मारपीट की है।

काेराेना पॉजिटिव रिपाेर्ट आने के बाद अभिषेक सिकरवार काे इलाज के लिए जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज की हालत काफी गंभीर थी। आज सुबह जब मरीज के परिजन अभिषेक की जानकारी लेने पहुंचे ताे उन्हें पता चला कि उसकी माैत हाे गई है। पूछताछ करने पर पता चला कि छह घंटे पहले ही अभिषेक दम ताेड़ चुका था। स्वजन इस बात से खासे नाराज थे कि माैत के छह घंटे बाद उनकाे सूचना दी गई। इसके बाद जब स्वजनाें ने मृतक की आंख आैर नाक से खून निकलते देखा ताे उनका गुस्सा फूट पड़ा आैर स्वजनाें ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इस दाैरान अस्पताल में ताेड़फाेड़ करने के साथ ही डाक्टराें से भी मारपीट की खबर है।

व्यवस्थाएं चरमराईंः सुपर स्पेशियलिटी में पहले भी इस प्रकार का हंगामा हाे चुका है। एेसे में प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियाें काे मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी साैंपी थी, लेकिन मरीज बढ़ने के साथ ही प्रशासन आैर जेएएच प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं फेल हाेती जा रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com