Fastag Indore: महीनेभर में बढ़ गई फास्टैग से टोल टैक्स की वसूली

Fastag Indore। देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग लागू हुए महीनाभर से ज्यादा समय बीत चुका है। अच्छी बात यह है कि फास्टैग से टोल टैक्स की वसूली लगातार बढ़ रही है। इंदौर की बात करें तो शहर के बायपास और मांगलिया में स्थित टोल प्लाजा पर पहले से ज्यादा लोग फास्टैग से टैक्स चुकाने लगे हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। टोल वसूलने वाली कंपनी केे कर्ताधर्ताओं की मानें तो बायपास प्लाजा पर 90 प्रतिशत से ज्यादा और मांगलिया टोल प्लाजा पर 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग फास्टैग से टोल टैक्स चुका रहे हैं।पिछले महीने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने सभी नेशनल हाईवे पर नकद लेन खत्म करते हुए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था। हालांकि, इस आदेश का अक्षरश: पालन नहीं हो पाया, क्योंकि अभी भी कई लोग हैं, जो नकद टोल टैक्स चुका रहे हैं। 16 फरवरी से नकद टोल टैक्स देनेे वालों को दोगुनी राशि देनी पड़ रही है। बायपास स्थित बड़े टोल प्लाजा पर 16 और मांगलिया टोल प्लाजा पर आठ टोल बूथ हैं। दोनों प्लाजा पर एक-एक लेन (दोनों तरफ) से नकद राशि वसूली जा रही है।

टोल वसूलने वाली कंपनी के अनुसार फरवरी की तुलना में व्यवस्थाएं काफी सुधर गई हैं। फास्टैग लागू होनेे के शुरुआती दिनों में नकद टैक्स देनेे वाले वाहनों की कतार लग जाती थी, लेकिन अब इसमें काफी कमी आई है। बायपास टोल प्लाजा पर पिछले महीने तक 80 से 85 और मांगलिया टोल प्लाजा पर 55 से 60 प्रतिशत तक टोल ही फास्टैग से आ रहा था। अब इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

हर दिन बढ़ रहा है प्रतिशत

बायपास और मांगलिया पर टोल टैक्स वसूली करने वाली इंदौर-देवास टोलवेज कंपनी के टीम लीडर अजय पांडे बतातेे हैं कि पिछले महीने की तुलना में फास्टैग से टैक्स चुकाने वालों की संख्या बढ़ी है। यह प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। उम्मीद है कि जो लोग वर्तमान में दोगुना टैक्स चुका रहे हैं, वेे भी फास्टैग लगाकर फायदा उठाएंगेे और अप्रैल तक फास्टैग उपयोग करने वालों का प्रतिशत और बढ़ेगा। फास्टैग लगी हुई गाड़ियां टोल प्लाजा पर बिना रुके गुजर रही हैं और नए सिस्टम में कोई समस्या नहीं है।बायपास और मांगलिया पर टोल टैक्स वसूली करने वाली इंदौर-देवास टोलवेज कंपनी के टीम लीडर अजय पांडे बतातेे हैं कि पिछले महीने की तुलना में फास्टैग से टैक्स चुकाने वालों की संख्या बढ़ी है। यह प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। उम्मीद है कि जो लोग वर्तमान में दोगुना टैक्स चुका रहे हैं, वेे भी फास्टैग लगाकर फायदा उठाएंगेे और अप्रैल तक फास्टैग उपयोग करने वालों का प्रतिशत और बढ़ेगा। फास्टैग लगी हुई गाड़ियां टोल प्लाजा पर बिना रुके गुजर रही हैं और नए सिस्टम में कोई समस्या नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com