Cyclone Tauktae: तूफान के कारण गिरा विशाल पेड़, मुंबई में बाल-बाल बची महिला

मुंबई Cyclone Tauktae। मुंबई में चक्रवाती तूफान टाक्टे लगातार कहर ढा रहा है। तेज हवाओं के कारण मंगलवार को जब एक विशाल पेड़ अचानक गिरा तो एक महिला इस हादसे में बाल-बाल बच गई। समाचर एजेंसी एएनआई ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेज तूफान के बीच जैसे ही एक महिला भागकर अपने स्थान को बदलती है और वैसे ही उस जगह पर एक विशाल पेड़ गिर जाता है। हादसे में महिला बाल-बाल बच जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई में तेजी बारिश भी हो रही है। एएनआई के मुताबिक चक्रवात तूफान टाक्टे महाराष्ट्र के अब गुजरात में कहर ढहा रहा है। साथ ही इस चक्रवाती तूफान के कारण राजस्थान में भी भारी बारिश होने की आशंका है।

जाको रखे साइंया मार सके न कोई

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है। कुछ पलों में ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और 200 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं।

समुद्री तूफान के कारण कई जिलों में तबाही

समुद्री तूफान टाक्टे के कारण महाराष्ट्र के कई जिलों में तबाही मची है। मुंबई, थाणे, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त रहा। सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त होने के साथ कई जगह पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे गिरने से संचार सेवाएं व बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। तूफान के कारण महाराष्ट्र में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com