CSBC Bihar Police Fireman exam date 2021 : केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार ने अग्निशमन सेवा में फायरमैन की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा तिथि को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन 6 जून 2021 को करेगा। सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से पहले जारी कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि 2380 वैकेंसी के लिए ये भर्ती की जा रही हैं। इनमें 2380 फायरमैन के पद हैं, इनमें 1487 मेल और 893 फीमेल के हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन और फीस जमा कराने की की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है।
दो चरण – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।
चयन की मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों स्पर्धाओं दौड़ा, ऊंची कूद, गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4.सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें दो घंटे मिलेंगे।