बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। खबर लिखे जाने तक आठ जिलों में विभिन्न सेंटरों पर 61 अभ्यर्थियों को नकल में संलिप्त पाया गया, इनमें 55 को गिरफ्तार कर लिया गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही।
पर्षद के मुताबिक शेखपुरा में 18, सीवान में 1, गोपालगंज में 4, अरवल में 2, औरंगाबाद में 5, पटना में 26, भोजपुर में 1 और नवादा में 4 अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ या चिट के जरिए नकल करने का मामला सामने आया है। इनमें 55 को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ फरार हो गए।
पर्षद के मुताबिक लिखित परीक्षा के लिए राज्यभर में 611 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। यहां दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए 630524 अभ्यर्थियों को ई प्रवेश-पत्र जारी किया गया था। परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान और फोटोग्राफ बायोमीट्रिक तरीके से लिया गया।
21 मार्च को भी होगी परीक्षा
सिपाही बहाली के लिए 14 और 21 मार्च को दो-दो पालियों में परीक्षा निर्धारित है। आज दो पालियों में परीक्षा संपन्न हो गई। अगले रविवार को भी लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी।