Corona Vaccination Indore: इंदौर में अब तक 5 लाख 92 हजार लोगों को पहली डोज लगी

Corona Vaccination Indore। इंदौर जिले में अब तक 6 लाख 62 हजार 600 डोज दी जा चुकी है। इनमें से 5 लाख 92 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दिनों टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए मंगलवार व शुक्रवार को भी निजी के साथ सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए जा रहे थे। अब सामान्य टीकाकरण के कारण सोमवार और शुक्रवार को निजी अस्पतालों के साथ सिर्फ एमवाय अस्पताल और पीसी सेठी अस्पताल में ही टीके लगाए जा रहे हैं। इस वजह से टीकाकरण की गति धीमी हुई। इसके अलावा रविवार को भी सिर्फ निजी टीकाकरण केंद्रों व पीसी सेठी और एमवाय अस्पताल में ही टीकाकरण किया गया।रविवार को 85 टीमों ने 1565 लोगों को टीका लगाया। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 175 बुजुर्गों को पहली डोज और 645 को दूसरी डोज दी गई। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 270 लोगों को पहली डोज और 283 को दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा 13 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 112 को दूसरी डोज लगाई गई और 66 फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगी।

टीकाकरण शिविर का समापन आजभारतीय जायसवाल समाज द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर का आज समापन हो जाएगा। पांच दिनों से चले इस शिविर में 45 से अधिक उम्र के महिला और पुस्र्षों को टीका लगाने का उद्देश्य रखा गया था। इसमें 750 आमजनों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसमें हर दिन करीब 150 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई। अभा जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित तय शिविर 19 अप्रैल, सोमवार तक जवाहर मार्ग स्थित जायसवाल गेस्ट हाउस पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण शिविर में जायसवाल, चौकसे, शिवहरे, महोरे, मालवीय, राय, एवं कलाल कलवार समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के बुजुर्ग एवं महिला-पुस्र्ष भी टीका लगवा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com