Corona Vaccination IN MP : 21 जून को भोपाल में लगेगा 75 हजार लोगों को टीका

भोपाल : राजधानी भोपाल में 21 जून को 75 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। उसके बाद दूसरे दिन से लगातार 6 दिन तक 60-60 हजार लोगों को टीके लगेंगे। इस तरह एक सप्ताह में करीब चार लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है। यह तैयारी आम नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए की जा रही है। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तैयारियों में जुटा हुआ है। वैक्सीन का इंतजाम कर लिया है। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश भर में 21 जून से टीकाकरण महा अभियान शुरू कर रही है। जिसके तहत प्रदेश भर में 7000 टीकाकरण केंद्र बना लिए गए हैं। इन केंद्रों पर 7 दिन तक टीकाकरण का महा अभियान चलेगा और 50 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

स्कूल और सामुदायिक भवनों में बनाए टीकाकरण केंद्र

प्रशासन ने टीकाकरण महाअभियान के लिए शहर के स्कूल और सामुदायिक भवनों को चिन्हित किया है यहां टीकाकरण केंद्र बना लिए गए हैं इनकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।

आम नागरिक ऐसे लगवा सकते हैं टीके

टीकाकरण अभियान में शामिल होकर कोरोना से बचाने वाला टीका लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कोई व्यक्ति अपना आईडी, आधार कार्ड और पहचान पत्र ले जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा कर आ सकता है। टीकाकरण के लिए बूथ स्तर पर योजना की जा रही है। इसके लिए बूथ लेबल पर जिला और राज्य स्तर के प्रेरक व्यक्तियो को भी आईकान बनाकर लोगो को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है।

महा अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता व धर्म गुरुओं के लिए जाएगी मदद

इस टीकाकरण महा विहान को सफल बनाने के लिए धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी। प्रशासन के अधिकारी इसके लिए संपर्क कर रहे हैं।

इसके अलावा में व्यक्ति विशेष खिलाड़ी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति की मदद भी ली जाएगी। इनका काम लगातार आसपास के क्षेत्रों को लोगों को टीके लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com