Corona in Bhopal: कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए संत हिरदाराम नगर में सड़कों पर उतरा प्रशासन

भोपाल:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन का प्रयास है कि इस बार संक्रमण अधिक न फैले। नागरिकों की जागरुकता से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। इसके लिए प्रशासन सड़कों पर उतर रहा है।

संत हिरदाराम नगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने खुद बाजार में घूमते हुए लोगों को मास्क बांटे। वहीं नगर निगम की स्‍वास्‍थ्‍य शाखा के अमले ने बिना मास्क पहनकर बाजार आने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार शाम जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने संत हिरदाराम नगर बाजार का भ्रमण किया। एडिशनल एसपी दिनेश कौशल के अलावा एसडीओपी सुश्री अंतिमा समाधिया, थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा ने पुलिस कर्मियों के साथ बैरागढ़ बस स्टैंड, मुखर्जी मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, बर्तन बाजार, नेहरू क्लॉथ मार्केट सहित आसपास के इलाकों में पैदल भ्रमण पर नागरिकों से आग्रह किया कि वे घर से निकलते समय मास्‍क जरूर पहने। यदि हम सब सजग हो जाएंगे तो फिर से लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। एएसपी कौशल ने बस स्टैंड क्षेत्र में राहगीरों को रोककर मास्क बांटे और कहा कि वे मास्क पहने में शर्म ना करें, क्योंकि संक्रमण रोकने के लिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है।

जोन स्तर पर बनाए जा रहे हैं चालान, सजग भी किया जा रहा

नगर निगम ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही जुर्माना भी लगाना शुरू कर दिया है। नगर निगम का अमला सीहोर नाका एवं बस स्टैंड क्षेत्र में खड़ा होकर लोगों को जागरूक रहा है। साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहने हैं, उनके चालान बनाए जा रहे हैं। नगर निगम ने गत दिवस 47 लोगों के चालान बनाकर 4700 रुपए जुर्माना वसूल किया। यह अभियान निरंतर जारी है। नगर निगम का स्वास्थ्य अमला लोगों से लगातार शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क पहनने की अपील कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com