CM योगी यूपी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अब उठाएंगे ये कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन को विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा है। साथ ही पुलिस की छवि बेहतर हो इसके लिए विभाग को काम करना होगा ताकि जनता में सुरक्षा का भाव महसूस हो।
012
बुधवार को शास्त्री भवन में गृह, सतर्कता और कारागार विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों में डर पैदा हो और जनता को सुरक्षा का एहसास हो।

उन्होंने कहा कि पुलिस से संबंधित सभी संगठनों में आपस में समन्वय होना चाहिए नहीं तो काम प्रभावित होता है। पुलिस आम जनता से सीधा संवाद करे और छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाएं बड़े खतरे का कारण न बन सके।

शहर का जाम न बनने पाए मुसीबत

मुख्यमंत्री ने महानगरों में ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए और कहा कि जाम से निपटने के लिए विस्तृत प्लान तैयार कर उस पर अमल किया जाए। पुलिस थानों को नागरिकों के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए यूपी-100 का पूरा इस्तेमाल किया जाए।
इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है। साथ ही यह भी कहा कि यूपी-100 पर शिकायत करने वालों को किसी भी हाल में परेशान ना किया जाए। मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग की कार्य प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने और जांच संबंधी लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस शाखा की इसे पुनर्ठन करने की जरूरत है। भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए जनता को टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com