CCSU exam 2021 postponed : यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर, मेडिकल और डेंटल परीक्षाएं भी स्थगित

बढ़ते कोरोना संक्रमण बीच चौधरी चरण सिंह विवि ने जारी सेमेस्टर, डेंटल और मेडिकल परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। विवि कैंपस और कॉलेजों में इस वक़्त उक्त परीक्षा चल रही हैं। 13 अप्रैल से तीन मई तक की वार्षिक परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। नए आदेशों के बाद अब विवि में समस्त परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। 

चौ.चरण सिंह विवि ने 13 अप्रैल से तीन मई तक तीन पालियों में जारी मुख्य परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया थी। 10 अप्रैल से मुख्य परीक्षाएं शुरू हुई थीं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और शिक्षक-कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगने पर तीन मई तक की वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। इस अवधि के स्थगित हुए सभी पेपर की तिथियों की घोषणा बाद में होगी। 
10 अप्रैल से 19 जून तक चलने वाली मुख्य परीक्षाओं में विवि केवल दस और 12 अप्रैल को दो दिन ही पेपर करा पाया है। पेपर स्थगित होने से न केवल रिजल्ट प्रभावित होगा बल्कि परीक्षाएं भी जुलाई तक खिंच सकती हैं। प्रदेश के तीन विवि पहले ही अप्रैल में प्रस्तावित अपने पेपर को स्थगित कर चुके हैं। 

सेमेस्टर परीक्षाएं और प्रैक्टिकल जारी रहेंगे
कैंपस और कॉलेजों में जारी सेमेस्टर परीक्षाएं और प्रैक्टिकल पर कोई असर नहीं होगा। सेमेस्टर परीक्षाएं और प्रैक्टिकल यथावत चलते रहेंगे। सेमेस्टर में कुछ ही दिनों के पेपर बाकी हैं, ऐसे में विवि ने इसे जारी रखने का फैसला लिया है। कैंपस और कॉलेजों में कक्षाएं भी ऑनलाइन चलेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com