बिहार में दो दिन दिन बाद मौसम सामान्य हो जाएगा। सुबह और शाम ठंड रहेगी लेकिन दिन में बेहतर धूप खिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल मौसम को प्रभावित करने वाला ऐसा कोई सिस्टम नहीं दिख रहा है। एक दो दिन पारे में आंशिक गिरावट आएगी फिर पारे में धीरे धीरे बढ़ोतरी होगी।
इधर पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ जगहों पर आंशिक बारिश देखी गई। डेहरी में 2.4 मिमी, कुरसेला में 1.3 मिमी जबकि मुंगेर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सूबे में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहे, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में कमी जरूरी आई है।
सूबे में उत्तरी पश्चिमी हवाओं ने प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। पटना में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम पारा चार डिग्री तक नीचे आया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक पारा नीचे आएगा लेकिन फिर मौसम साफ होने के आसार हैं। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है। रविवार को पूर्णिया और गया में मध्यम दर्जे का कोहरा रहा। राज्य में सबसे कम पारा डेहरी में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 24.8 11.6
गया 23.6 7
भागलपुर 25.2 12
पूर्णिया 24.8 10.9
वाल्मिकीनगर 25 9.5