बिहार में पंचायत चुनाव के लिए कई जिलों में मतदाताओं की स्थिति साफ हो गयी है। सिर्फ भागलपुर चुनाव में 17 लाख 45 हजार 407 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग के निर्देश पर अब मतदान केन्द्रों की सूची तैयार की जा रही है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों पर तैनाती के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और गृहरक्षकों का आकलन कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है।
सभी बीडीओ ने मूल ,सहायक और चलंत मतदान केन्द्रों की सूची भेज दी है। जिले में 3120 वार्ड हैं। सभी वार्डों में मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इसके अलावा 850 सौ से अधिक मतदाता वाले 156 मतदान केन्द्र है। करीब 3270 मतदान केन्द्रों की सूची तैयार की गयी है। 32 मतदान केन्द्रों का भवन या तो क्षतिग्रस्त है या कटाव में विलीन हो चुका है। वहां चलंत मतदान केन्द्र बनाने की तैयारी की जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेन्द्र राम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र भेजकर अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और गृह रक्षकों का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। कहा गया है कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति किये जाने की जरूरत है। प्रतिनियुक्त होने वाले गृहरक्षकों की उनके अपने गृह प्रखंड में प्रतिनियुक्ति नहीं की जायेगी। नक्सल प्रभावित मतदान भवनों पर एक अधिकारी और आठ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सामान्य मतदान भवनों पर एक अधिकारी तीन सशस्त्र बल की तैनाती होगी। मतदान के दिन मतदान क्षेत्र में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित थानों में दो अधिकारी और आठ बला तथा सामान्य श्रेणी के थानों में एक अधिकारी और चार सशस्त्र बलों की तैनाती होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रखंडवार मतदान केन्द्रों, वज्रगृह, मतदगणना केन्द्र और सेक्टर की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मतदान केन्द्रों की स्वीकृति मिलने के बाद संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयारी की जाएगी। उसके बाद ही अर्द्धसैनिक बलों का आकलन हो पाएगा। जिला पंचायत राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही तय हो पाएगा कि जिले में कितने मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे।
पंचायत चुनाव में मतदाताओं का ब्योरा
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या – 1745407
पुरूष मतदाताओं की संख्या – 922529
महिला मतदाताओं की संख्या – 822811
अन्य मतदाताओं की संख्या – 71
प्रखंड वार मतदाताओं की संख्या
प्रखंड पुरूष मतदाता महिला मतदाता अन्य कुल मतदाता
बिहपुर 47892 43143 03 91038
कहलगांव 117426 103143 08 220577
गोराडीह 51692 46415 03 98110
जगदीशपुर 64709 57422 06 122137
खरीक 48413 43800 02 92215
नवगछिया 39416 35999 00 75415
नाथनगर 54033 47877 05 101915
पीरपैंती 104151 90787 06 194944
रंगरा चौक 32624 29374 02 62000
सबौर 53628 48137 04 101769
शाहकुण्ड 72233 64888 15 137136
सन्हौला 66545 61212 02 127759
सुल्तानगंज 79414 69783 04 149201
गोपालपुर 35055 31139 05 66199
नारायणपुर 40258 35861 05 76120
इस्माईलपुर 15040 13831 01 28872