Bhopal News बकाया राशि जमा नहीं कराने पर काटे जा रहे नल कनेक्शन कुर्की की कार्रवाई भी जारी

भोपाल। (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संपत्ति, जल समेत अन्य करों की राशि बकाया होने पर अब नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को बाग फरहत अफजा, दत्ता कॉलोनी समेत तीन कॉलोनियों में कई मकानों के नल कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। इधर, निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने निगमकर्मियों से 31 मार्च तक अधिक से अधिक राजस्व की वसूली करने को कहा है। कम परफॉरमेंस देने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में पहुंचे थे और शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आशिमा मॉल के पास स्थित वार्ड क्रमांक-52, रापड़िया स्थित वार्ड क्रमांक- 85 के कार्यालय एवं होशंगाबाद रोड पर आयोजित वसूली शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान संपत्ति, जल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार सहित अन्य कररों/शुल्कों की वर्तमान वसूली, वर्तमान मांग एवं वसूली हेतु निर्धारित लक्ष्य, वर्तमान व पूर्व के बकायादरों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही बड़े बकायादारों की सूचियों का भी अवलोकन किया। इसके अलावा शनिवार को भी उन्होंने विभिन्न वार्ड व जोन कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निगम ने हटाया अतिक्रमण

नगर निगम का अमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण भी हटा रहा है। शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही। इस दौरान यातायात में बाधित बन रहे हाथ ठेले, गुमटियां आदि हटाई। वहीं घरों के बाहर कर लिए गए स्थायी अतिक्रमण भी तोड़ा जा रहा है।

1.14 करोड़ रुपये बकाया होने पर निगम ने कार्यालय भवन किया कुर्क

संपत्ति, जल समेत अन्य करों की राशि बकाया होने पर निगम संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते शुक्रवार को निगम ने एमपी नगर स्थित एक अखबार के कार्यालय को कुर्क किया। उक्त बकायादार पर 1.14 करोड़ रुपये की राशि बकाया थी। इसके पूर्व निगम ने बकायादार को नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 के तहत विधिवत देयक/नोटिस जारी किए गए। साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी निगम अधिकारियाें ने संपर्क किया। राशि जमा न कराने की स्थिति में कार्रवाई की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com