Bhopal News: घोर लापरवाही… एमवीएम में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद प्रैक्टिकल दे रही थी बीएससी की छात्रा

भोपाल:राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, कॉलेजों में बीएससी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार को शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीएससी तृतीय वर्ष की एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। छात्रा रसायन विषय की प्रायोगिक परीक्षा देने कॉलेज आई थी। जब उसका प्रैक्टिकल चल रहा था, तो उसे लगातार छींक व खांसी आ रही थी। यह देख प्रोफेसर ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया और तत्काल प्राचार्य को सूचना दी गई। प्राचार्य ने छात्रा को घर भेज दिया और उससे लिखित आवेदन लिया। इसके बाद प्रयोगशाला से लेकर छात्रा जहां-जहां गई थी, उन जगहों को तुरंत सैनिटाइज कराया गया। इसकी जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, इन दिनों एमवीएम में एक प्रोफेसर भी पॉजिटिव हैं, जो घर में क्वारंटाइन हैं। इसके बावजूद कॉलेज में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रही है और न ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने और हाथ सैनिटाइज करने के निर्देश दिए। बता दें कि 18 जनवरी से कॉलेजों में कक्षाएं शुरू की गई हैं।

प्रैक्टिकल के दौरान बीएससी थर्ड ईयर की एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे रोक दिया गया। वह जहां गई थी, उससे जानकारी लेकर उस स्थान को सैनिटाइज कराया गया है। आगे उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया। अब उसकी परीक्षा बाद में ली जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com