भोपाल: राजधानी की बैरसिया तहसील के तरावली खुर्द में दो परिवारों में पुराना विवाद चल रहा है। इस वजह से एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर के सामने हर बार दीपावली पर तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ता था। दीपावली के दूसरे दिन भी ऐसा शुरू हुआ तो फरियादी पक्ष के युवक ने सबूत जुटाने के लिए चुपचाप घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक के परिजन ने जब पड़ोसी से घर के सामने धमाके न करने को कहा, तो उसने एक बम सुलगाकर घर की दालान में फेंक दिया। इससे वहां बैठे व्यक्ति का हाथ झुलस गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित पक्ष के खिलाफ लापरवाही से पटाखे चलाने और विरोध करने पर मारपीट करने का केस दर्ज किया है।
बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक तरावली खुर्द में रहने वाले दीपक मीणा पेशे से किसान हैं। उनका पड़ोस में रहने वाले गोरेलाल, वीरेंद्र मीणा के परिवार से पुराना विवाद चल रहा है। दीपक ने बताया कि गोरेलाल के परिजन झगड़े के लिए उकसाने के मकसद से दीपावली पर अक्सर उसके घर के सामने तेज धमाके वाले पटाखे चलाते हैं। 15 नवंबर को रात साढ़े आठ बजे भी गोरेलाल और वीरेंद्र ने उसके घर के सामने पटाखे चलाना शुरू कर दिया। इससे उसकी दादी झुलसने से बाल बाल बची। दीपक ने बताया कि उसने घटना की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देख जानबूझकर वीरेंद्र और गोरेलाल ने एक बम सुलगाकर उसके घर की दालान में फेंक दिया। बम फटने से दालान में बैठे उसके चाचा राजाराम का बायां हाथ झुलस गया। कपड़े भी जल गए। राजाराम भी किसानी करता है। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट भी कर दी। पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार दोपहर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।