Air Indore News: डेढ़ लाख तक पहुंचीं एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या, कोरोनाकाल में सबसे अधिक

Air Indore News। कोरोना काल में करीब दो महीने तक घरेलू यात्री उड़ानों के लिए बंद रहने वाले देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दिसंबर में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दिसंबर माह में करीब डेढ़ लाख यात्रियों ने सफर किया है। नवंबर की तुलना में यह संख्या करीब 50 हजार से अधिक है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर 2020 में इंदौर एयरपोर्ट से कुल एक लाख 52 हजार 83 यात्रियों ने सफर किया है जबकि नवंबर में यह संख्या एक लाख 18 सौ एक थी। बीते साल दिसंबर की तुलना में अभी भी यात्रियों की संख्या कम है। उस समय इंदौर से दो लाख 76 हजार सात यात्रियों ने सफर किया था। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में इंदौर से कुल 1298 उड़ानों का परिचालन हुआ है जबकि दिसंबर 2019 में इसकी संख्या 41 प्रतिशत अधिक यानी 2199 थी।

अधिकारियों के अनुसार अब कोविड के मामलों में कमी आने पर लोग विमान से यात्रा कर रहे हैं। जिसके कारण लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले कुछ माह में फिर पहले की तरह ज्यादा यात्री सफर करने लगेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना काल के पहले इंदौर एयरपोर्ट से औसतन हर माह करीबन ढाई लाख से अधिक यात्री सफर करते थे जबकि 90 से अधिक उड़ान रोजाना संचालित होती थी। इसमें दुबई की सीधी उड़ान भी शामिल थी, लेकिन अब धीरे-धीरे कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार फ्लाइट शुरू कर रही हैं। इससे फ्लाइट की संख्या बढ़ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com