ढाका। बांग्लादेश के क्रिकेटर अराफात सनी को अपनी को गर्लफ्रेंड के आपत्तिजनक फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस के कमिश्नर जमालुद्दीन मीर ने बताया कि अराफात की गर्लफ्रेंड ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सनी के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बांग्लादेश में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर बेहद सख्त कानून हैं। सनी से पहले तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन 2015 में बलात्कार के मामले में फंसे थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज अराफात ने 16 वनडे और 10 टी 20 मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मूल रूप से बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के नाम पर वनडे में 24 और टी20 में 12 विकेट दर्ज हैं। वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वनडे और टी20 करियर का आगाज किया था।
कमिश्नर ने महिला के हवाले से मीडिया को बताया कि अराफात ने उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उस पर महिला की निजी फोटो अपलोड कर दीं, जो काफी आपत्तिजनक थीं। उन्होंने कहा, अराफात को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया गया, जहां हमने पूछताछ के लिए उसकी 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है। इस बारे में क्रिकेटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अगर अराफात सनी को इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्होंने 14 साल की कैद या 10 मिलियन टका (बांग्लादेशी मुद्रा) का जुर्माना देना पड़ सकता है।