नई दिल्ली
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पिछले एक साल से अटकी हाउसिंग स्कीम को इसी महीने लॉन्च करने वाला है। हालांकि इससे पहले भी कई बार इस तरह की चर्चाएं सामने आई हैं। अबकी बार इस स्कीम को लेकर काफी दवाब भी है। सूत्रों का कहना है कि स्कीम को जनवरी अंतिम सप्ताह तक किसी भी सूरत में लॉन्च करने का दवाब बना हुआ है।
यही वजह है कि डीडीए के हेडक्वॉर्टर में इनदिनों ऑफिसर सिर्फ इसी स्कीम पर फोकस बनाए हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक ऑफिसर ने बताया कि 15 दिन के भीतर स्कीम से जुड़ी तमाम कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश मिले हैं। उनके विभाग में फिलहाल इसी को लेकर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगर अब तक की प्लानिंग को लेकर बात करें तो स्कीम समय पर सामने आने की उम्मीद है।
फरवरी में हो सकता है ड्रॉ
डीडीए के सूत्रों का कहना है कि अगर स्कीम इसी महीने आती है तो फरवरी में ही ड्रॉ की संभावना है। ये भी कहा जा रहा है कि स्कीम आने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को महज 15 दिन का वक्त दिया जाएगा। ताकि इसकी प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।