आसमान से गिरी मौत: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली से गई 67 लोगों की जान, पीएम ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बारिश के दौरान आसमान से बिजली गिरने के कारण उत्तर प्रदेश में 38 मौतें हुई हैं तो वहीं राजस्थान में 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बिजली गिरने से अब तक 7 लोगों की जान चली गई है। इस बीच पीएम मोदी ने भी राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर संवेदना व्यक्त की है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। 

राजस्थान में रविवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हुई है। जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर भी बिजली गिरी और यहां मौजूद टूरिस्टों को अपनी चपेट में ले लिया। अकेले जयपुर में ही 12 लोगों की मौत दर्ज की गई है। आमेर महल के वॉच टावर पर जान गंवाने वालों में अधिकांश लोग सेल्फी ले रहे थे। तभी आसमान से गिरी बिजली की वजह से वहां मौजूद लोग आसपास की झाड़ियों में गिर गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की तहसील कोरांव, बारा, करछना और सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश में भी गई 7 लोगों की जान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2 शिवपुर जिले के थे और 2 ग्वालियर के। इसके अलावा शिवपुरी, अनुपुर, और बेतुल जिलों में भी एक-एक की मौत दर्ज की गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com