यूपी में आज से खुल रहे हैं परिषदीय स्कूल, टीचर्स के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी, करने होंगे ये काम

आज से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे। अभी केवल शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षकों के लिए स्कूल खोलने की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्कूल आना है। स्कूलों में मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम जरूरी होगा। छह से 11 साल के बच्चों का दाखिला भी कराया जाएगा।

शिक्षकों को करने होंगे ये काम
– बच्चों को मिड डे मील का खाद्यान्न वितरित करना होगा
– कन्वर्जन कास्ट शत प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में भेजना होगा
– खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा 
– विद्यालय परिसर में विशेषकर रसोईघर, कक्षा कक्षों के अंदर एवं छतों की साफ-सफाई 
– टाइम एंड मोशन स्टडी के शासनादेश के अनुरूप विद्यालय पंजिकाओं की व्यवस्था  
– 6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के बाद उनका नामांकन 
– बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराना 
– कायाकल्प से असंतृप्त बिंदु जो कि ग्राम पंचायत स्तर से पूर्ण किए जाने हैं, प्रधानों/ सचिव से संपर्क कर पूर्ण कराना  
– कंपोजिट ग्रांट मद से कायाकल्प संबंधी अपूर्ण रह गए कार्य पूर्ण करना  
– ई-पाठशाला का चतुर्थ चरण जारी है, 10 प्रेरणा साथी का चयन किया जाना है 
– रेडियो, दूरदर्शन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से जो कार्यक्रम प्रेषित किये जा रहे है उन्हें बच्चों तक पहुंचाना 
-समस्त विद्यालयों में 20-20 वृक्ष लगाना

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com