बॉलीवुड में धमाल मचा रहा ये बिहारी छोरा, ‘जय गंगाजल’ में कर चुका काम

बिहार के सुपौल के मूल निवासी कुमार आर्यन आज बॉलीवुड में स्थापित कलाकार हैं। प्रकाश झा की उनपर नजर पड़ी और उन्हें फिल्म ‘जय गंगाजल’ में मौका मिल गया। उन्होंने कई फिल्में की हैं।

05_01_2017-kumar_aryan

पटना  बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है। जब कभी मौका मिला, यहां की प्रतिभाओं ने अपना जलवा दिखाया। सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर निवासी 27 वर्षीय दीपक मिश्रा उर्फ कुमार आर्यन का बालीवुड में आज जलवा है। अपने अभिनय के बल पर वे दर्शकों के चहेते बने हुए हैं।

कभी ‘कालिकानाथ कला परिषद’ (गोविंदपुर, सुपौल) के रंगमंच पर ‘एक लोटा पानी’, ‘भगत प्रह्लाद’, ‘अर्जुन बुद्ध भक्त रावण’, ‘कालीदास’ आदि नाटकों में अभिनय कर चुके आर्यन को अचानक मौका मिला और उन्होंने बॉलीवुड में जगह बना ली। 2014 में बॉलीवुड में कुमार आर्यन बन कर उन्होंने ‘नेता तुम्ही हो कल के’, ‘भूख’, ‘शपथ’, ‘पांचाली’, ‘एनआरआइ दूल्हा’, ‘आहूति’ आदि टीवी सीरियल्स एवं शार्ट फिल्म्स में भूमिका निभाई।

फिल्म के रिलीज के पहले ही हिट हुआ गाना, हॉट वीडियो वायरल

आर्यन ने बड़े पर्दे पर ‘देशी धमाल’, ‘सत्ता परिवर्तन’, ‘जय गंगाजल’ व ‘देदुआ द टाईगर’ आदि फिल्मों में किरदार निभाए हैं। आर्यन बताते हैं कि माया नगरी में टिके रहना सबके बस की बात नही। उनपर निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की पारखी नजर पड़ी और उन्होंने ‘जय गंगाजल’ में उन्हें भूमिका दे दी। वे बताते हैं कि ‘ले न सके कोई मांझी की तकदीर’, ‘ये लम्हें हैं प्यार के’ तथा ‘पटना मेरी जान’ आदि उनकी आने वाली हिन्दी फिल्में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com