Unlock Guidelines June 2021: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,27,510 मरीज सामने आए हैं। 54 दिन बात यह आंकड़ा इतना नीचे आया है। वहीं इस दौरान 2,55,287 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे हैं। एक दिन में होने वाली मृतक संख्या भी घटकर 3000 से नीचे (2,795) आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना महामारी से अब तक 2,81,75,044 केस सामने आए हैं। इनमेंं से 2,59,47,629 मरीज ठीक हो गए हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा 3,31,895 है। अभी इस देश में 18,95,520 एक्टिव केस है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ी रही है और यही कारण है कि 1 जून से कुछ राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन में छूट दी है। दिल्ली में 31 मई से ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई, वहीं 1 जून से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मुंबई में नियमों में छूट मिल गई। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा लेकिन कर्फ्यू में छूट दे गई है। भोपाल में शाम छह बजे तक खुल सकेंगी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल्स, बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें। वहीं रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं इंदौर में भी कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए 1 जून से अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले अनलाक में निर्माण कार्य, सार्वजनिक परिवहन को शुरू किया जा रहा है। साथ ही किराना व ग्रोसरी, कृषि उपयोग में आने वाले उपकरण, चश्मे, निर्माण सामग्री, बिजली उपकरण आदि कारोबार की दुकानें शुरू की जा रही हैं। इसी तरह 1 जून से यूपी के 61 जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर समेत 14 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं मिलेगी। इन जिलों में पहले की तरह स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।
एक महीने बाद एक दिन में तीन हजार से कम मौतें, एक्टिव केस 20 लाख से नीचे
भारत में अकेले मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसद है। इसी महीने महामारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गई जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3,29,100 मौंतों का 35.63 प्रतिशत है। 7 मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद से मामले धीरे-धीरे कम होते गए और पिछले चार दिनों से रोजाना दो लाख से कम नए मामले मिल रहे हैं। पिछले 18 दिनों से नए मामलों से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में एक महीने बाद पिछले 24 घंटे में तीन हजार से कम 2754 मौतें हुई हैं। इससे पहले 26 अप्रैल को 2764 लोगों की जान गई थी। सक्रिय मामले भी 20 लाख से नीचे आ गए हैं।