गंगा में पिछले कुछ समय से बड़ी मात्रा में बहाए जा रहे शवों को रोकने के लिए पूर्व सैनिकों को भी लगाया जाएगा। गंगा मंत्रालय की पहल पर कानपुर में 40 पूर्व सैनिकों को गंगा टास्क फोर्स के तहत यह जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्व सैनिक कई टीमें बनाकर रोजाना अलग-अलग समय पर बोट के जरिए गंगा की निगरानी करेंगे। नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक राघवेंद्र सिंह की जिलाधिकारी से वार्ता हो चुकी है। टास्क फोर्स मॉनिटरिंग करने और शवदाह गृहों पर व्यवस्था ठीक करने का काम भी करेगी। पूर्व सैनिकों की टीम का नेतृत्व सूबेदार एस बी चौरसिया कर रहे हैं। हर गतिविधि की रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जा रही है।