कोरोना ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2,17,353 नए केस, 1185 मरीजों की मौत

Corona cases in India: देश में कोरोना की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबित 24 घंटों में देश में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 2,17,353 केस सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1185 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना महामारी के 1,42,91,917 मरीज सामने आ चुके हैं। 1,25,47,866 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहा है। अभी देश में 15,69,743 एक्टिव केस हैं। मृतकों का आंकड़ा 1,74,308 पहुंच गया है। वहीं कोरोना के खिला टीकाकरण जारी है। देश में अब तक 11,72,23,509 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा चुका है।

हरिद्वार कुंभ पर कोरोना संकट

हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर भी कोरोना महामारी का साया नजर आ रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। अभी तक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत 51 संत संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद आवाज उठी है कि क्यों न कुंभ मेले को समय ले पहले समाप्त कर दिया जाए। ताजा खबर यह है कि श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी और आनंद अखाड़े ने अपने अखाड़े के संतों के लिए कुंभ मेला समाप्त करने की घोषणा कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री टीएस रावत ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर मंथन करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बैठक में रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने, कार्यालयों में उपस्थिति कम करने और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी फैसला किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com