इंदौर में कल से 3 रुपये महंगा होगा दूध, जल कर और कचरा प्रबंधन शुल्क भी दोगुना

Milk Rate Hike in Indore। इंदौर शहर में एक अप्रैल से दूध तीन रुपये प्रति लीटर महंगा होने जा रहा है। निजी डेयरी और दूध विक्रेता अब तक जो दूध 46 रुपये प्रति लीटर दे रहे थे, वह अब 49 रुपये लीटर मिलेगा। इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से दूध का परिवहन भी महंगा हो गया है। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। विक्रेताओं द्वारा उत्पादकों से अब तक 6.50 रुपये प्रति फैट दूध खरीदा जा रहा था, जो एक अप्रैल से 6.90 रुपये प्रति फैट के भाव लिया जाएगा। संघ की बैठक में यह फैसले लिए गए।

और इधर, जल कर व कचरा प्रबंधन शुल्क हुआ दोगुना

राज्य शासन के निर्देश पर इंदौर नगर निगम ने घर-घर कचरा प्रबंधन और जलकर में बढ़ोतरी की है। पहले जहां आधा इंच नल कनेक्शन वालों 200 रुपये प्रति शुल्क देना होता था, अब उसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा निगम ने कचरा संग्रहण शुल्क को दोगुना कर दिया है। पहले जहां किसी को 130 रुपये प्रतिमाह शुल्क देना होता था, वहीं अब उसे 260 रुपये प्रतिमाह शुल्क देना पड़ेगा। कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार संपत्ति कर में प्रभार लेगा। निगम द्वारा अब सीवरेज शुल्क भी लोगों से वसूला जाएगा। इसके अलावा जिनके घरों में सीवरेज लाइन नहीं होगी, उन्हें फीकल सेप्टेज मैनेजमेंट प्रभार देना होगा।

निगम लेगा सीवरेज लाइन चार्ज

निगम अब संपत्ति धारकों से सीवरेज चार्ज भी वसूलेगा। अभी तक ऐसा कोई शुल्क नहीं लगता था। जिनके घरों पर सेप्टिक टैंक होगा, उनसे भी फीकल सेप्टेज मैनेजमेंट प्रभार वसूलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com