मेरठ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सुबह रैली और इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। रैली के बाद करीब दो घंटे तक छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के आने का इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो छात्राओं ने खुद ही गोष्ठी की कमान संभाली और कार्यक्रम शुरू कर दिया।
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सुबह आठ बजे दिल्ली और दस बजे गोष्ठी का आयोजन किया गया। रैली के बाद जैसे ही एनसीसी कैडेट्स और इस्माइल डिग्री कॉलेज की छात्राएं सभागार में पहुंची तो वहां सफाई का कार्य चल रहा था और अधिकारी नहीं थे। 10:30 बजे तक भी अधिकारी नहीं है और एनसीसी एवं कॉलेज की छात्राएं मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के आने का इंतजार करती रही।
इस दौरान मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो कुछ कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर छात्राओं को ही मंच पर बैठा दिया और छात्राओं ने कार्यक्रम शुरु कर दिया। एनसीसी छात्रा प्रियांशी छाया, चित्रा, कनिका और इस्माईल डिग्री कॉलेज की छात्रा सना और नेहा ने मंच संभाला और गोष्ठी में विचार व्यक्त किए। हालांकि उस समय सीएमओ मौजूद थे और अपर निदेशक के आने का इंतजार हो रहा था।