अशोकनगर में पिकअप वाहन पलटने से दर्जन भर से अधिक घायल

अशोकनगर के पड़ोसी जिले शिवपुरी के खनियाधाना क्षेत्र के अंतर्गत अचरोनी गांव से नई गाड़ी खरीदकर करीला धाम जाते समय थूवोन के पास पिकअप वाहन पलट गया। इस घटना में वाहन में बैठे एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है, पिकअप वाहन में करीब 20 से अधिक लोग बैठे हुए थे। बीते दिनों सीधी में हुए बस हादसे के बाद भी ओवर लोड वाहन चलाए जा रहे हैं। सीधी मे कई लोगों की ओवर लोडिंग के चलते मौत हो गई थी।

पिकअप वाहन में भी 3 परिवार के बीस लोग अपने गांव अचरोनी से गाड़ी का प्रसाद चढ़ाने करीला मां जानकी मंदिर जा रहे थे। पिकअप वाहन पलटने से सबसे अधिक महिलाएं एवं बच्चे घायल हुए हैं। कुछ बच्चों की हालत गंभीर है। पिकअप में अधिक सवारियां होने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई।। करीला माता मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसी के चलते आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रद्धा भाव से मां जानकी के दरबार में जा रहे थे। करीला पहुंचने से पहले ही यह घटना हो गई, घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com