Kisan Rail Roko Andolan: ग्वालियर के डबरा में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, किया प्रदर्शन

Kisan Rail Roko Andolan। कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन का असर केवल मध्य प्रदेश में केवल ग्वालियर अंचल में ही देखने को मिल रहा है। ग्वालियर के डबरा में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक तक पहुंच गए। पुलिस ने क्रांसिंग पर ही उन्हें रोक लिया, इसके बाद वे पटरी पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है जो किसानों को पटरी से हटा रहा है, लेकिन किसान हटने को राजी नहीं। ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग लगा रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देते हुए एजी पुल के पास से आउटर से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। उधर रीवा, सिंगरौली, बरगवां स्टेशन में विरोध करने पहुंचे किसान स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपकर वापस लौट गए। यहां पुलिस के सख्त पहरे की वजह से कोई उग्र प्रदर्शन नहीं हो पाया।

विदिशा में रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात

रेल रोको आंदोलन को देखते हुए विदिशा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पुलिस तैनात है। रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगाकर रास्ता रोक दिया गया है। यात्रियों को भी पूरी पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। माधवगंज चौराहे पर किसान और कांग्रेसी नेता एकत्रित होने लगे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com