कोहरे का कहर, लखनऊ मेल समेत दर्जन भर ट्रेनें 2-4 घंटे तक चल रहीं लेट

कोहरे ने रविवार को ट्रेनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इससे लखनऊ मेल समेत दर्जन भर ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हो गई। रविवार को लखनऊ आने वाली ट्रेनें दो से चार घंटे तक देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशान होना पड़ा।

वहीं चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के इंतजार में घंटो बैठे रहे। रेलवे प्रशासन की मानें तो ट्रैक पर कम ट्रेनें होने की वजह से ट्रेनों पर कोहरे का ज्यादा असर नहीं रहेगा। लगातार कोहरा पड़ने की दशा में ट्रेनों की लेटलतीफी बनी रहेगी।

ये ट्रेनें घंटों दूरी से स्टेशन पहुंची

-ट्रेन नंबर 02232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे
-ट्रेन नंबर 04206 फैजाबाद एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे
-ट्रेन 04208 पदमावत एक्सप्रेस तीन घंटे 
-ट्रेन नंबर 04512 नौचंदी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे 
-ट्रेन नंबर 02030 बाघ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे
-ट्रेन नंर 04650 सरयू यमुना तीन घंटे
-ट्रेन नंबर 02238 बेगमपुरा एक्सप्रेस ढाई घंटे
-ट्रेन नंबर 02430 एसी एक्सप्रेस सवा दो घंटे
-ट्रेन नंबर 2230 लखनऊ मेल ढाई घंटे

दिल्ली, आगरा व देहरादून की बसें तीन घंटे लेट

दिल्ली, आगरा व देहरादून से लखनऊ आने वाली बसें दो से तीन घंटे देरी से आलमबाग बस अड्डे पहुंची। एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि सड़क मार्ग पर कोहरे का कहर ज्यादा है। ऐसे में यात्रियों के सुरक्षित सफर के मद्देनजर बसों की रफ्तार धीमी होने से बसें देरी से लखनऊ पहुंच रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com