लखनऊ के लिए राहत भरी खबर,3दिन से कोई टेस्ट पाजिटिव नही

लखनऊ।कोरोना वायरस की खौफ में जी रहे शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तीन दिन से शहर में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसे बदली परिस्थितियों में शुभ माना जा रहा है।

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि हॉटस्पॉट इलाकों से पॉजिटिव मरीजों का न मिलना साबित करता है कि यहां की लखनऊ की धरती से कोविड19 की खात्मा होने लगा है।

दूसरी तरफ , जो मरीज भर्ती हैं उनकी हालत में भी लगातार सुधार हो रहा है। शहर में अब तक कोरोना के 22 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से चार को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा सात और मिले मरीज बाहरी जिलों व राज्यों के हैं।

दो अप्रैल को सहारनपुर निवासी 12 लोगों के राजधानी में रहने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और फिर तीन अप्रैल को सात लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से भय का माहौल बन गया था।

दो दिन में 117 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव स्वास्थ्य विभाग ने आठ अप्रैल को 47, नौ अप्रैल को 70 और 10 अप्रैल को 26 लोगों के सैंपल जांच को भेजे। पिछले दो दिन में भेजे 117 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com