गंगा में घटाव का रुख बरकरार, बलिया में अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं गंगा

पूर्वांचल में गंगा का रुख अब भी घटाव की ओर बना हुआ है, जबकि लगातार बारिश का दौर जारी है। गंगा का जलस्‍तर लगातार जहां घटाव की ओर है वहीं दूसरी ओर शहजादपुर में गंगा का रुख बढ़ाव की ओर होने से चिंता फि‍र भी बनी हुई है। अगर बढा़व का रुख एक बार फ‍िर होता है तो पूर्वांचल में गंगा में दोबारा बाढ़ की स्थिति बन सकती है। अब वरुणा का पानी भी तटवर्ती इलाकों में कम होने से पलायन कर चुके लोग वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।

गाजीपुर में चेतावनी बिंदु पर बनी गंगा का जलस्‍तर अब सामान्‍य हो गया गया है जबकि बलिया जिले में बाढ़ का रुख अब कम हो रहा है मगर अभी भी गंगा खतरे के निशान से लगभग तीस सेंटीमीटर ऊपर ही बह रही हैं। मुख्‍य नदी के जलस्‍तर में कमी होने से सहायक नदियों में भी उफान थमा है। हालांकि खेतों में डूबी धान की फसल काे अब राहत की आस जगी है। अगर दोबारा जलस्‍तर में बढोतरी नहीं हुई तो तटवर्ती इलाकों में फसल का इस सीजन में अधिक नुकसान नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com