सदन में हंगामे के बीच अखिलेश ने पेश किया 1638 करोड़ का अनुपूरक बजट

सदन में हंगामे के बीच अखिलेश ने पेश किया 1638 करोड़ का अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश व‌िधानसभा का दो द‌िवसीय शीतकालीन सत्र  21 द‌िसंबर को भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ। इसी बीच सीएम अ‌ख‌िलेश यादव ने 1683 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश क‌िया। साथ ही उन्होंने 1 लाख 34 हज़ार 845 करोड़ का अंतरिम बजट भी पेश क‌िया। अंतरिम बजट अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 के लिए लाया गया है।

सत्र की शुरुआत में बसपा और भाजपा व‌िधायकों ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला और कानून व्यवस्था सह‌ित कई मुद्दों पर नारेबाजी की। बसपा ने सपा कैब‌िनेट आजम खां के इस्तीफे की मांग की और कहा क‌ि बुलंदशहर जैसे संवेदनशील मामले पर आजम खां का बयान बेहद शर्मनाक है। सदन में पूर्व सीएम राम नरेश को दो म‌िटन मौन रखकर श्रद्धांजल‌ि भी दी गई। व‌िधान सभा की कार्यवाही कल तक के ल‌िए स्थग‌ित कर दी गई।

 

सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को सुबह सभी दलों ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ सदन के भीतर की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। 
सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट और अगले साल का अंतरिम बजट व लेखानुदान पास कराने के लिए यह सत्र बुलाया था लेकिन नोटबंदी, कानून-व्यवस्था, किसानों समस्याओं समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष ने एक-दूसरे को जमकर घेरा। व‌िपक्ष‌ियों ने आजम खां की अमर्याद‌ित भाषा के ल‌िए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की वहीं आजम ने नोटबंदी को लेकर सवाल क‌िया।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने व‌िधायकों को क्षेत्र में जाकर काम करने की नसीहत भी दी।

एक द‌िन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया गया था। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सत्र में सद्भावपूर्ण माहौल में सकारात्मक चर्चा करने का आग्रह किया था लेक‌िन सत्र शुरू होते ही व‌िपक्ष ने हंगामा शुरू कर ‌द‌िया।। 

  • समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे – 1 हज़ार करोड़
  • राष्ट्रीय खाद्यसुरक्षा अधिनियम – 2 करोड़ 
  • जनपद रामपुर में स्पोर्ट्स कम्पलेक्स निर्माण के लिए- 2करोड़ बीस लाख 63 हज़ार 
  • आगरा एक्सप्रेस-वे पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा – 4 करोड़ 40 लाख 40 हज़ार 
  • सुशासन के क्षेत्र में इनोवेशन करने वाली सामाजिक संस्थाओं / संघठनों-1 करोड़ 
  • जनपदो में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण-4 करोड़ 
  • राज्य राज्यमार्गों-79 करोड़ 
  • प्रमुख अन्य ज़िला मार्गों के चालू कार्य- 59 करोड़ 
  • ज़िला मुख्यालय को फोर लेन – 20 करोड़ 
  • राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास- 25 करोड़ 
  • राज्य सड़क निधि को अंतरण- 100 करोड़ 
  • सूचना विभाग के प्रचार तंत्र को सही एवं प्रभावी प्रचार प्रसार- 100 करोड़ 
  • मुहम्मद अली जौहर विश्वविध्यालय पंडाल निर्माण- 6 करोड़ 
  • यश भारती सम्मान-5 करोड़

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com