यूपी में कर्ज से डूबे किसान ने किया खुदखुशी

कानपुर के सचेंडी में कर्ज मेें डूबे एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। किसान के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया है।

सचेंडी कस्बे में रहने वाले शिव कुमार (35) दो बीघे का काश्तकार था। उसने खेत में सब्जियां बोने के लिए रिश्तेदारों और अन्य लोगों से ब्याज पर लगभग एक लाख रुपए लिए थे। फसल खराब होने से उसका पूरा पैसा डूब गया। उधर, उससे रुपए का तकादा शुरू हो गया। 11 जून की सुबह वह जब खेतों में गया तो वहां पर उसने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। साथ काम करने वालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। तब से उसका इलाज यहां चल रहा था। 14 जून सुबह शिव ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चार बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी थी
शिव के परिवार में छोटे भाई रविशंकर के अलावा मां सुखरानी, पत्नी सोनी और चार बिटियां नेंसी, दिव्यांशी, अंशिका और अन्नया हैं। शिव खेतीबाड़ी कर पूरे परिवार को पाल रहा था। उसकी मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल था।

एक ही सवाल, अब गृहस्थी कैसे चेलगी
पत्नी सोनी चीख चीख कर रो रही थी। हर किसी से वह एक ही सवाल कर रही थी कि आखिरकार अब उसका और चार लड़कियों की गृहस्थी का क्या होगा। कैसे उनका परिवार पार लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com