समाजवादी पार्टी पर अक्सर यादवों की पार्टी होने का ठप्पा लगता है। जो लोग सपा को एक जाति विशेष की पार्टी कहते हैं वे गलत हैं। इसे सिद्ध करती है मुलायम परिवार की ये हकीकत…
सपा मुखिया मुलायम सिंह पर लोग अनायास जातिवादी होने का आरोप लगाते रहे हैं। यह बात खुद अमर सिंह भी कह चुके हैं। यहां उनकी इस बात में दम दिखाई देता है कि यदि यादव परिवार जातिवादी होता तो उनकी तीन बहुएं ठाकुर जाति से क्यों होतीं..
डिम्पल यादव मुलायम परिवार की बड़ी बहू हैं। सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उत्तराखंड की हैं। इनके पिता रिटायर्ड आर्मी कर्नल एससी रावत अलमोड़ा में पोस्टेड थे। गौरतलब है उत्तराखंड में रावत क्षत्रिय होते हैं।कॉमर्स की स्टूडेंट रहीं डिम्पल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री हासिल की। पेंटिंग और घुड़सवारी की शौकीन डिंपल के तीन बच्चे हैं। कन्नौज से निर्विरोध सांसद डिंपल के तीन बच्चे अदिति, टीना और अर्जुन हैं।
अपर्णा देश के सबसे बड़े सियासी यादव कुनबे की बीसवीं सदस्य हैं जो सियासत में हाथ आजमाने उतरी लेकिन पहली ही बार में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी तक यादव परिवार में 19 लोग सियासत में हैं। अपर्णा यादव के पति प्रतीक बिजऩेसमैन हैं।
शिवपाल की बहू राजलक्ष्मी भी ठाकुर
राजलक्ष्मी के पिता संजय सिंह एक दौर में पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी के करीबियों में शामिल रहे। राजीव गांधी की मौत के बाद संजय सिंह राजनीति छोड़कर कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र से जुड़ गए। राजलक्ष्मी ने लोरेटो गर्ल्स कॉन्वेंट स्कूल से इंटरमीडिएट और लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील का सलेमपुर संजय सिंह का पैतृक गांव है।