ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब कानपुर से काठगोदाम और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक गरीबरथ एक्सप्रेस की सुविधा अगले सप्ताह से फिर मिलने लगेगी। कोरोना की वजह से बंद इस गाड़ी का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे 7 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04060 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ वीकली स्पेशल 7 जुलाई से हर बुधवार को और 04059 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीबरथ 9 जुलाई से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी। इन गाड़ियों में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे। इसके अलावा 05312 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ स्पेशल 12 जुलाई हर सोमवार को और 05311 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ वीकली 13 जुलाई से हर मंगलवार को चलाई जाएगी।
04060 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ का टाइम टेबल
- आनंद विहार टर्मिनस से 20: 55 बजे चलकर मुरादाबाद 23:58 बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन बरेली से 01.21 बजे, शाहजहांपुर से 02.27 बजे, लखनऊ से 05:35 बजे, गोंडा से 07:49 बजे, गोरखपुर 11:10 बजे, बगहा से 14:15 बजे, नरकटियागंज से 14:57 बजे, बेतिया से 15:34 बजे, सगौली से 15:54 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 16:23 बजे और चकिया से 16:50 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 18:09 बजे पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे चलकर चकिया से 16.04 बजे पहुंचेगी। बापूधाम मोतीहारी से 16.41 बजे, सगौली से 16.59 बजे, बेतिया से 17.22 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, बगहा से 18.51 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे निकलेगी।
- दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, लखनऊ से 04.40 बजे, शाहजहांपुर से 07.12 बजे, बरेली से 08.12 बजे और मुरादाबाद से 09.53 बजे छूटकर 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसमें एसी थर्ड क्लास के 16 और जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।
काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ स्पेशल का टाइम टेबल
- काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी 19.27 बजे। लालकुआं से 20.09 बजे, किच्छा से 20.33 बजे, बहेड़ी से 20.54 बजे, भोजीपुरा से 21.37 बजे, इज्जतनगर से 22.05 बजे, बरेली सिटी से 22.30 बजे चलकर 22.53 बजे बरेली।
- दूसरे दिन शाहजहांपुर से 00.07 बजे और लखनऊ से 03.05 बजे छूटकर कानपुर सेंट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से 08.05 बजे, शाहजहांपुर से 10.27 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.59 बजे, इज्जतनगर से 12.17 बजे, भोजीपुरा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.55 बजे, किच्छा से 13.13 बजे, लालकुआं से 13.45 बजे तथा हल्द्वानी से 14.14 बजे छूटकर काठगोदाम 14.40 बजे पहुंचेगी। इस गाडी में एसी थर्ड क्लास के 12 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।