46 डिग्री पर पूरा शहर तपा, घरों में कैद रहे लोग

लोगों के लिए शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा। तेज धूप और चलती लू के कारण लोगों घरों के अंदर ही दुबके रहे। सड़के सुनसान पड़ी रहीं। शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन लगातार तापमान 45 डिग्री पर ही रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने 3 जून को धूल भरी आंधी और तूफान की भी चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि इसकी वजह से तापमान 3 जून के बाद कुछ कम जरूर हो सकता है। लेकिन इससे गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी। औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से साहिबाबाद साइट-4 टीएचए के अन्य इलाकों की तुलना में सबसे गर्म रहा। यह बात खुद प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों विशेषकर ईस्ट और वेस्ट यूपी में लगातार हीट वेव चलेंगी। इसलिए लोग दोपहर के समय अनावश्यक घर से बाहर ना ही निकलें तो बेहतर होगा। यदि जरूरी काम है तो भी कोशिश करें कि उसे सुबह 9 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद ही निपटाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com