11 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस को लगेगा झटका: पीएम मोदी

मिर्जापुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधियों पर एक-एक करके वार किया. उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि अखिलेश मुझे भी काम बताते रहते हैं.download (2)

अच्छी बात है. मुख्यमंत्री हैं. मैं यहां से सांसद हूं तो उनका हक बनता है, मुझे काम बताने का और अगर मुख्यमंत्री कोई काम बताये तो मुझे करना भी चाहिए… उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों को 11 मार्च को करंट लगने वाला है. यह करंट जनता की ताकत के तार और उर्जा से लगेगा. फिर एक बार अखिलेश पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तार होते हैं लेकिन उनमें बिजली नहीं होती है. उत्तर प्रदेश  का चुनाव सपा, बसपा और कांग्रेस से मुक्ति का उत्सव है. 

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अगर अलग देश होता तो, जनसंख्या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा पांचवां देश होता. अगर प्रदेश समृद्ध हो जाए तो, देश खुद ही आगे बढ़ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव, ‘युवाओं को रोजगार, बहन-बेटियों की सुरक्षा’ पर है. उत्तर प्रदेश में ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र को लेकर चलना है.

मिर्जापुर की समस्याओं का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 13 साल पहले यहां पुल निर्माण का आधारशिला रखे थे, लेकिन अभी तक नहीं बना,ये काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं. जो अपने पिता की बातों को पूरा नहीं करता हो, वो जनता का काम क्या करेंगे? अखिलेश जी का ‘काम बोलता है’ या मिर्जापुर का पत्थर बोलता है. मायावती पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बहन जी मिर्जापुर की पत्थरों में आज भी खड़ी हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि मिर्जापुर से पत्थर पिछली दरवाजों से ले गए, लेकिन जांच के दौरान राजस्थान का नाम दिया गया. जिनको मिर्जापुर के पत्थरों से नफरत हो, उनको क्या आप वोट देंगे? अगर यहां पत्थरों से पुल बना दिया होता, तो अच्छा पुल बन गया होता, लेकिन अखिलेश ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. यही पुल अगर सैफई में बनना होता तो, 13 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि यहां की एक भी सीट पर इन लोगों की जीत नहीं होनी चाहिए, ताकि इन्हें पता चले उपेक्षा करने का परिणाम क्या होता है?

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि खाट सभा से वहां के लोगों ने खाट उठा कर ले गए, क्योंकि उन्हें मालूम था खाट उन्हीं की है. खटिया हो या कटिया, आप तो यहां से जाने वाले है, जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि 11 मार्च को जनता ने तार बिछा रखी है, उससे सपा-बसपा और कांग्रेस को करंट लगने वाली है.

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की वजह से यहां के युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई, लेकिन यहां की सरकार नहीं सुधरी. यूपी में हर चीज का रेट तय है, यहां भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है. भ्रष्‍टाचार को लेकर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चार प्रकार के भ्रष्टाचार यूपी में हैं…नजराना, सुकराना, हकराना और जबराना…

नजराना- काम कराने के पहले 

सुकराना- काम होने के बाद 

हकराना- फाइल भी आगे नहीं बढ़ेगी

जबराना- काम भी नहीं, करना भी नहीं

उन्होंने कहा कि यूपी में लेने वालों की आदत हो गई है, देने वाले मजबूर हो गए हैं. आपके पास मुक्ति का एक ही प्रकार है, वो है हराना…

पीएम मोदी ने कहा कि यहां सब कुछ होते हुए भी सरकार की नीयत खराब होने की वजह से यहां से रोजी-रोटी कमाने के लिए लोग पश्चिम की तरफ जाते हैं. पूर्वांचल की धरती उपजाऊ है, यहां के किसान मेहनती हैं, लेकिन यहां की सरकार ने इनकी परवाह नहीं की. मैंने 2022 तक किसानों की आमदनी को डबल करने की ठानी है, इसलिए हमने बीज से बाजार तक के लिए रोडमैप बनाया है. उन्होंने कहा कि हमने सॉइल हेल्थ कार्ड निकाला, इससे किसानों की भूमि की जांचकर के बताया जाएगा. किसान को अगर समय पर पानी मिल जाए तो वो जमीन से सोना पैदा कर सकता है। मैंने खेतों तक पानी पहुंचाने का बड़ा अभियान चलाया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com