होली पर बिहार में सफर करना महंगा, प्राइवेट के बाद अब सरकारी बसों का किराया भी बढ़ने वाला है

होली पर घर जाना महंगा हो गया है। निजी बसों ने रविवार रात से बीस फीसदी भाड़ा बढ़ा दिया है। हालांकि, कुछ बस संचालक दो दिन पहले से ही बढ़ा हुआ भाड़ा वसूल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सरकारी बसों में भाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन निगम को भेज दिया गया है। मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाली ज्यादातर रूटों की निजी बसों में किराया बीस फीसदी तक बढ़ाया गया है। 

इस तरह उत्तर बिहार के अलावा बिहारशरीफ, नवादा और अन्य जगहों के यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इससे पहले 02 अक्टूबर 2018 को बस का किराया बढ़ाया गया था। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन का कहना है कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण किराया बढ़ाना मजबूरी है। फेडरेशन ने यात्रियों से सहयोग करने की अपील की है। फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों वृद्धि के बाद बस परिचालन घाटे में हो रहा है। इसलिए किराया बढ़ाना मजबूरी है।

कहां से कहां तक – नॉन एसी – एसी
पटना से फतुहा : 30 रुपये – 40 रुपये
पटना से शेखपुरा : 125 रुपये – 145 रुपये 
पटना से बरबीघा : 115 रुपये – 125 रुपये 
पटना से राजगीर : 100 रुपये – 120 रुपये 
पटना से वारिसलीगंज मोड़ : 110 रुपये – 130 रुपये 
पटना से वारिसलीगंज : 120 रुपये – 140 रुपये 
पटना से जहानाबाद : 75 रुपये – 85 रुपये 
पटना से पकरीबरामा : 130 रुपये –  150 रुपये 
पटना से अरेराज : 220 रुपये – 270 रुपये 
पटना से नरकटियागंज : 290 रुपये – 340 रुपये 
पटना से बगहा : 295 रुपये – 340 रुपये 
पटना से पूर्णिया (भाया बेगूसराय) : 540 रुपये – 595 रुपये 
पटना से सहरसा (भाया बेगूसराय) : 445 रुपये – 490 रुपये 
पटना से मधेपुरा (भाया बेगूसराय) : 455 रुपये – 505 रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com