सुभाष चंद्रा ने केजरीवाल पर लगाया मानहानि आरोप, कोर्ट ने भेजा समन

दिल्ली की अदालत ने सोमवार को राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा की मानहानि की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने माना कि केजरीवाल के खिलाफ साफ तौर पर कई सारे सबूत हैं जिससे भारतीय दंड संहिता की धारा 500(मानहानि) के तहत उन्हें तलब किया जा जाएगा।’
 
ARVIND_KEJRIWAL_1कोर्ट ने केजरीवाल को 29 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले साल ऐस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने नोटबंदी के दौरान केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मुकद्दमे की मांग की थी और सभी आरोपों को झूठा बताया था।

केजरीवाल ने नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था

चंद्रा ने याचिका में सवाल उठाए थे कि ‘सीएम केजरीवाल ने पिछले साल 11 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से बातचीत में उन पर झूठे, मनगढ़ंत और अपमान करने वाले आरोप लगाए थे। उन झूठे आरोपों से उनकी छवि को बहुत खराब हुई है, उन्होंने बिना किसी तार्किक आधार और सबूतों के आरोप लगाए जिनसे उनकी मानहानि हुई है।’

बता दें कि केजरीवाल ने पिछले साल नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि नोटबंदी के फैसले से कई उधोगपतियों को फायदा पहुंचाएगा जिसमें एक नाम सुभाष चंद्रा का भी था।  

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com