सिपाही भर्ती 2018 : दूसरे चरण में 17600 पुलिस कर्मियों का होगा प्रशिक्षण

सिपाही भर्ती 2018 के तहत दूसरे चरण में 17600 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण निदेशालय ने पूरा शिड्यूल तैयार कर लिया है। प्रशिक्षण 28 जून से शुरु होगा।

प्रशिक्षण निदेशालय के सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण में नागरिक पुलिस के 17600 चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें 5200 महिलाएं शामिल हैं। महिलाओं का प्रशिक्षण केंद्र अलग होगा। नए रंगरुटों के प्रशिक्षण के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पीएसी और जिले स्तर पर 76 और प्रशिक्षण संस्थानों में 8 केंद्र बनाए गए हैं। 

जेटीसी आज से शुरू
जिन अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 28 जून से शुरु होगा उनका एक माह का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरु हो रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपदों में जॉइनिंग दी जा रही है। जो अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं उन्हें अलग से जिले आवंटित किए गए हैं।

बता दें कि सिपाही भर्ती अक्तूबर 2018 के तहत सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद 14000 चयनित अभ्यर्थियों के पहले बैच का प्रशिक्षण पिछले वर्ष नवंबर में शुरु हुआ था, जो अब पूरा हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com