संपूर्ण क्रांति दिवस पर नीतीश ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी

संपूर्ण क्रांति दिवस पर नीतीश ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी

जय पकाश नारायण देश के सच्चे सपूत है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों को याद किया. नीतीश ने पटना के गांधी मैदान स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भी लोकनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों ने जेपी के नाम से लोकप्रिय नेता के सिद्धांतों को याद किया. नीतीश स्वयं जयप्रकाश नारायण के अनुयायी रहे हैं और 1974 की सम्पूर्ण क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर बसे सिताबदयारा में हुआ था, जहाँ, गंगा तथा सरयू नदियों का संगम होता है । जयप्रकाश नारायण के पिता हरसूदयाल राज्य सरकार के नहर विभाग में काम करते थे और उनका काम प्राय: दौरों पर बाहर रहने से सम्बन्धित था । गाँव में कोई हाई स्कूल न होने की स्थिति में जयप्रकाश नारायण पढ़ाई के लिए पटना आ गए ।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com