शब्बीरपुर हिंसा पर भाकपा (माले) करेगी प्रतिवाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलितों पर हुए हमले के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी लेनिनवादी) 15 मई को राज्यव्यापी प्रतिवाद (विरोध) करेगी। पार्टी 15 मई को जिला मुख्यालयों पर धरना-सभा का आयोजन कर सरकार को मांगपत्र भेजेगी। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बताया, “शब्बीरपुर मामले में भाकपा (माले) की मांग है कि दलितों के हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। आगजनी में नष्ट हुए दलितों के घरों की जगह नए घर बना कर दिए जाएं, उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए, झूठे मुकदमों में दलितों को फंसाना बंद किया जाए।”

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी घटना के समय हमलावरों को रोकने के बजाए उनका साथ दे रहे थे। उन्होंने मांग की कि हमलावरों का साथ देने वाले अधिकारियों-पुलिसकर्मियों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई हो और शासन-प्रसाशन सामंती ताकतों को सरंक्षण देना बंद करे। राज्य सचिव ने बताया कि भाकपा (माले) के एक जांच दल ने हाल ही में शब्बीरपुर का दौरा कर और सहारनपुर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर घटना से जुड़े तथ्य एकत्र किए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com