विधायक बनने के बाद १ अप्रैल को बलिया आ रहे है आनन्द स्वरूप शुक्ल

aannd
बलिया।उत्तर प्रदेश की सत्ता  केसरियामय होने के बाद भाजपा विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ला बलिया सदर से प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार  बलिया में   1 अप्रैल को आ रहे है । इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में जबरदस्त  उत्साह है । अपने विधायक की आगमन पर स्वागत के लिए बलिया नगर की जनता तैयारिया शुरू कर  दी है ।  ज्ञात हुआ है की आनन्द स्वरूप शुक्ल लखनऊ से सडक मार्ग से बलिया आएगे ।
उत्तर प्रदेश  ने जहाँ भाजपा को  प्रचंड बहुमत दिया वही कई रिकॉर्ड भी टूटे और बने भी । कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया है बलिया जिले की बलिया नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी  से चुनाव लड़ रहे आनंद शुक्ल ने । बलिया से भाजपा को कुल 5 सीटे मिली है । लेकिन आनंद स्वरूप शुक्ल जितने वोटो  से  विजयी हुए है  उससे अधिक मत से किसी  और ने बलिया में  जीत दर्ज नहीं की है । भाजपा की यह जीत कई मायने में खास है । भाजपा की यह उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत है ।
आनंद स्वरूप शुक्ल ने राजनीति की शुरुवात  सतीश चन्द्र कालेज से छात्र  नेता के तौर पर की थी । 2017 के चुनाव में आनंद स्वरूप शुक्ल को भाजपा ने बलिया नगर से अपना  प्रत्याशी बनाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com