वाराणसी में हैरतअंगेज मामला : निगेटिव मां ने दिया संक्रमित बच्ची को जन्म, दोनों स्वस्थ

वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में कोरोना का एक प्रकरण चर्चा में है। यहां स्त्री रोग विभाग में एक बच्ची को जन्म देने वाली मां तो निगेटिव है, लेकिन जन्म के बाद बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला ऐसा मामला है। 

मूल रूप से चंदौली की सेमरा निवासी 26 वर्षीय महिला सुप्रिया प्रजापति शहर के कैंट इलाके में रहती है। डिलीवरी के लिए परिजनों ने सुप्रिया को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 24 मई को आरटीपीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया।

आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब में जांच के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। 25 मई को दोपहर एक बजे महिला ने बच्ची को जन्म दिया। नियमानुसार बच्ची के सैंपल की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

 डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची, मां के साथ है और बिल्कुल स्वस्थ है। इस बारे में सुप्रिया प्रजापति ने बताया कि वह कभी कोरोना संक्रमित नहीं रही है और न उसके परिवार में किसी को कोरोना हुआ है। अब बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह भी हैरान है।
बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो.केके गुप्ता ने कहा कि  मां के निगेटिव और बच्ची के संक्रमित होने का यह कोई अनोखा मामला नहीं है। सब कुछ आरटीपीसीआर जांच पर निर्भर होता है। 

वाराणसी में 2000 से कम हुए एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7106 सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को मिली। इसमें 125 मरीजो में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब कुल 81456 मरीजों में 78845 डिस्चार्ज, 738 की मौत के बाद अब 1873 एक्टिव मरीज हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com