वाराणसी में कोरोना मामलों को लेकर राहत भरी खबर, अब एक दिन में मिले 200 से कम नए मरीज, दो की मौत

वाराणसी में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक लगाम लगी है और माह भर के व्यापक संक्रमण के बाद अब  नए मामलों में गिरावट के साथ ही सक्रिय मामले भी धीरे धीरे कम हो रहे हैं। लंबे समय बाद एक दिन में  मिलने वाले मरीजों की संख्या 200 से कम हुई है। शनिवार को 174 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि मौतों की संख्या भी केवल दो ही है। 

 स्वास्थ्य विभाग की 10811 सैंपल की रिपोर्ट में 174 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण दर भी कम होकर 1.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो कि पिछले कई दिनों से 3 से 4 प्रतिशत तक थी। 

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सेंट्रल जेल, बीएचयू ट्रामा सेंटर में दो-दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि बाबतपुर एयरपोर्ट, रेलवे कोचिंग डिपो, बीएलडब्ल्यू और पॉपुलर हॉस्पिटल, ताड़ी,बीएचयू बिर्दोपुर शिवपुर सहित अन्य जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं।

ईएसआईसी में सामनेघाट निवासी 73 वर्षीय महिला और ओरियाना हास्पिटल में महमनापुरी कालोनी निवासी 89 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। उधर, 672 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए, 72 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब कुल मरीजो की संख्या 80592 हो गई है। इसमें 76719 डिस्चार्ज, 721 की मौत के बाद 3152 एक्टिव मरीज हैं।
7974 लोगों ने लगवाया टीका
कोरोना टीकाकरण को लेकर शासन प्रशासन की जागरूकता के बाद लोगों में पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह दिख रहा है। शनिवार को जिले में 81 केंद्रों पर कुल 7974 लोगों को टीका लगाया गया। 
 स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 साल के उम्र वालों के लिए 26 केंद्र, जबकि 45 से अधिक उम्र वालों के लिए 55 केंद्र बनाए गए थे।

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा 18 से 44 साल के 4207 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया, जबकि 45 साल से ऊपर वाले भी 3767 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 7587 लोगों ने पहली डोज लगवाई, जबकि 387 लोग दूसरी डोज के लिए टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंचे।
कोविड अस्पतालों में 1627 बेड खाली, मरीजों को राहत
कोविड अस्पतालों में खाली बेड की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोविड के गंभीर मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के लिए भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। शनिवार को खाली बेडों की संख्या 1627 पहुंच गई। जिले के 52 निजी कोविड अस्पतालों में 1421 में से 1064 जबकि आठ सरकारी अस्पतालों के 1033 बेड में से 563 खाली हैं। ऑक्सीजन वाले 1238 बेड खाली पड़े हैं जबकि 389 बेड आईसीयू में खाली हैं।
राज्यमंत्री ने निरीक्षण कर कराई सफाई 
प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल कबीरचौरा में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। यहां टीकाकरण स्थल पर पानी गिरा देख मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल एसआईसी को बुलाकर उसे कर्मचारियों से साफ कराया। राज्यमंत्री ने टीकाकरण कराने वालों को अस्पताल में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया। इस दौरान एसआईसी डा. प्रसन्न कुमार,डॉ ओपी तिवारी, नवरतन राठी, आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com