लखनऊ रहने के लिहाज से सबसे उम्दा शहर

लखनऊ। तेजी से बढ़ती सुविधाओं के लिहाज से उत्तर भारत का ऐतिहासिक शहर लखनऊ  सबसे ऊपर है।इस शहर में इफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार हो रहा,मेट्रो का परिचालन ने यातायात की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा ही अब लखनऊ को लोग मेट्रो शहर के नाम से जानने लगे।राजघराना ग्रुप ऑफ कम्पनीज के एमडी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आईटी  सिटी और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम तो लखनऊ को दुनिया की प्रमुख शहरों में लाकर खड़ा कर दिया।

स्वास्थ्य सुविधा के लिए पीजीआई,सहारा हास्पिटल और मेदांता जल्द ही अवध विहार योजना में फिल्म स्टिट्यूट बनने जा रहा है।

शिल्पग्राम बनकर कुटीर उद्योग को बढ़ावा दे रहा है।वृंदावन योजना ने तो उतरेठिया स्टेशन तक आवासीय योजनाओं का विस्तार करके अवध विहार योजना से जोड़कर आईटी के लड़कों के लिए नया लखनऊ की सौगात दे रहा है।

नया लखनऊ फ़्लैट कल्चर के रूप में लखनऊ को नया लुक दे रहा है।हरी भरी वादियों के शक्ल में अंसल का हाईटेक टाउनशिप सबका मनमोह ले रहा है।

अंसल,अवध विहार  और वृंदावन योजना आवास विकास के बीचों-बीच लखनऊ स्मार्ट सिटी को नए लाइफ स्टाइल का ख्याल करके बसा रहा है राजघराना ग्रुप ऑफ कम्पनीज । इस सिटी के बीच में झील ने तो प्लाट खरीददारों का मनमोह लेता है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com