रागिनी के परिवार को सपा ने दिये दो लाख की सहायता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से दिये गये आर्थिक मदद की दो लाख रुपये का चेक बलिया सदर के पूर्व सपा प्रत्याशी लक्ष्मण  गुप्ता ने रामगोविंद चौधरी के साथ बुधवार को रागिनी के पिता को सौपा  ।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी और सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता  ने बजहां स्थित रागिनी के घर जाकर पिता जितेन्द्र दूबे को चेक दिया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि रागिनी की हत्या दिल को झकझोर देने वाली है। ऐसी घटनाओं से कानून के रक्षकों से जनता का विश्वास उठता है और बहू-बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। यह सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में सपा परिवार के साथ खड़ी है। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। झूठ बोलकर जनता को भरमाने वाली सरकार की कलई अब खुल गयी है। बलिया सदर विधायकी के उप विजेता लक्ष्मण गुप्त ने कहा कि भविष्य में भी जहां आवश्यकता होगी, सपा पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी रहेगी। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व्यास जी गोंड, सुशील पांडेय कान्हजी, पूर्व छात्र नेता मनोज गुप्ता,दीवान सिंह, हरेन्द्र सिंह, अशोक यादव, मनन दूबे, अतुल कुमार पांडेय, रवीन्द्र सिंह, राणा कुणाल सिंह, नईमदाद खां, छितेश्वर सिंह, विजय यादव, मंगोलपारी, डॉ. विश्राम यादव, लल्लन यादव आदि थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com