रांची में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और एयरपोर्ट प्रबंधन की बैठक बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में हुई। बैठक में एयरपेार्ट के निदेशक विनोद शर्मा भी शामिल हुए। बैठक में चेंबर ने एयरपोर्ट से पर्याप्त संख्या में विमान सेवा नहीं होने के कारण हो रही समस्याओं पर चर्चा की। इस पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्व की क्षमता से 80 फीसद तक फ्लाइट चलाने का निर्देश है। यदि स्थिति सामान्य रही तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पूर्व की भांति सभी जगहों के लिए विमान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि रांची से पटना के लिए जल्द ही सीधी विमान सेवा की शुरू की जाएगी।
इससे पूर्व चेंबर के लोगों ने जानकारी दी थी कि रांची से कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवाएं हैं, जबकि पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर, रायपुर, पटना के लिए सीधी विमान सेवाएं बंद हैं। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। बैठक में चेंबर महासचिव राहुल मारु, कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
24 को होगी कार्गो सेवाओं को लेकर बैठक :
बैठक में सहमति बनी कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कार्गो सेवाओं का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए 24 फरवरी को चेंबर भवन में बैठक होगी। इसमें विभिन्न एयरक्रॉफ्ट कंपनियों के नुमाइंदे और व्यापारी शामिल होंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवा को विस्तार करने संबंधित मुद्दों पर वार्ता की जाएगी।
बैठक में नागर विमान विभाग के सचिव, चेंबर प्रतिनिधि, विमान कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा रांची, कोलकाता, पटना, दुर्गापुर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने बताया कि झारखंड से अन्य राज्यों में सब्जियों, बागवानी उत्पादों, रेडीमेड गारमेंट्स, डेयरी प्रोडक्ट, लाह, मोटर पार्ट्स सेक्टर की वस्तुएं देश-विदेश में कार्गों द्वारा भेजी जाती हैं। परंतु जागरुकता के अभाव में व्यापारी इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में इन सभी सेक्टर्स का व्यापार बढ़ाने, विशेषकर किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए व्यवसायियों के साथ एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।